69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मॉर्क केस में दाखिल करने हेतु "रिटिन सबमिशन" हेतु ड्राफ्टिंग का कार्य प्रगति पर, टीम के कॉउंसिल एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्री आर0के0सिंह साहब व सीनियर एडवोकेट वी0शेखर साहब का सिनोप्सिस हुआ सम्मिलित: टीम रिजवान

RdMoo Website
69000 शिक्षक भर्ती पासिंग मॉर्क केस में दाखिल करने हेतु "रिटिन सबमिशन" हेतु ड्राफ्टिंग का कार्य प्रगति पर, टीम के कॉउंसिल एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्री आर0के0सिंह साहब व सीनियर एडवोकेट वी0शेखर साहब का सिनोप्सिस हुआ सम्मिलित*

टीम कल से दिल्ली में रहकर 69000 शिक्षक भर्ती में दाखिल होने वाले रिटिन सबमिशन के ड्राफ्टिंग का कार्य करवाने में लगी हुई है। इस सम्बंध में टीम की विस्तृत कॉन्फ्रेंसिंग /मीटिंग एडवोकेट श्री आर0के0सिंह साहब व सीनियर एडवोकेट श्री वी0शेखर साहब से सम्पन्न हो चुकी है। ड्राफ्टिंग का अभी कुछ कार्य शेष है। चूंकि कल अपने मामले की बेहद अहम सुनवाई होनी है इसलिए टीम को आज प्रत्येक दशा में लखनऊ पहुंचना ही होगा। कल टीम की तरफ से फायर ब्रांड सीनियर एडवोकेट उपेन्द्रनाथ मिश्रा जी से बहस प्रारम्भ होगी।

*®टीम रिज़वान अंसारी।*


Previous Post Next Post