69k केस में आज फायर ब्रांड सीनियर एडवोकेट उपेंद्र मिश्रा की बहस से विरोधी चारो खाने चित: टीम रिजवान

RdMoo Website


*आज फायर ब्रांड सीनियर एडवोकेट उपेंद्र मिश्रा की बहस से विरोधी चारो खाने चित*

🌱अगली सुनवाई- 12 फरवरी को 2:15 बजे से

चूंकि कल लखनऊ बार एसोसिएशन का चुनाव है एवं कल कोर्ट नंबर-1 में आफ्टर लंच किसी महत्वपूर्ण केस की सुनवाई के लिए 03 जजों की बेंच (लार्जर बेंच) फिक्स है इसलिए कल 69000 शिक्षक भर्ती केस नही सुना जाएगा। 12 फरवरी (बुधवार) को *नो फ्रेस केस डे* है इस पर सीनियर एडवोकेट उपेन्द्रनाथ मिश्रा ने पूरा दिन केस सुने जाने एवं जल्द निस्तारण के लिए कोर्ट से विनती की लेकिन कोर्ट ने इसे 2:15 बजे से फिक्स कर दिया। 12 फरवरी को भी सीनियर और फायरब्रांड एडवोकेट उपेन्द्रनाथ मिश्रा अपनी बहस अन्य कम्पाइलेशन पर जारी रखेंगे। कोर्ट ने उपेन्द्रनाथ मिश्रा की बहस की सार्थकता को भांपते हुए उन्हें कंटिन्यू के लिए ग्रांटेड कर दिया।

*🎤सुनवाई का संपूर्ण सार आडियो में..*

®टीम रिजवान अंसारी।।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post