69000 शिक्षक भर्ती कटऑफ/पासिंग मार्क्स मामले की सुनवाई आज
आज 69000 शिक्षक भर्ती केस कोर्ट नम्बर- 1 में 03 एडिशनल केसों के बाद डेली लिस्ट में 17 नम्बर पर सुना जाएगा। चूंकि आज *"नो फ्रेश केस डे"* है इसलिए आज कोर्ट नम्बर-1 में फ्रेश केस लिस्टेड नही हैं। कोर्ट या तो एडिशनल केसों से सुनवाई स्टार्ट करेगी या डेली लिस्ट के केसों से। दोनों ही स्थिति में केस टेकअप होगा।
आज इस केस की सुनवाई लिस्ट के अकॉर्डिंग निश्चित है। सभी टीम अग्रिम तैयारी हेतु लखनऊ में मौजूद हैं।
आज इस केस की सुनवाई लिस्ट के अकॉर्डिंग निश्चित है। सभी टीम अग्रिम तैयारी हेतु लखनऊ में मौजूद हैं।