69000 शिक्षक भर्ती की सुनवाई 5 फरवरी 2020 को, डेली काज लिस्ट जारी

RdMoo Website
69000 शिक्षक भर्ती की सुनवाई 5 फरवरी 2020 को, डेली काज लिस्ट जारी
विगत सुनवाई न हो पाने के दिन टीम रिज़वान ने केस की लिस्टिंग 05 फरवरी को संभावित बताई थी जो आज पूर्णतया पुष्टित हो गई। 05 फरवरी की डेली लिस्ट जारी हो चुकी है। 69000 शिक्षक भर्ती केस डेली लिस्ट में 17 नम्बर पर कोर्ट नम्बर-1 में सुना जाना निश्चित हुआ है। चूंकि 05 फरवरी को बुधवार है इसलिए फ्रेस केस नही सुने जाएगी। 05 फरवरी को डेली लिस्ट/एडिशनल के केसों की सुनवाई से कोर्ट की कार्यवाही स्टार्ट होगी।

17.  SPLA  156-2019 

Previous Post Next Post